महोबा, जून 16 -- यूपी में अमेठी, सुलतानपुर और रायबरेली के बाद अब महोबा में भीषण हदसा हो गया। तेज गति से जा रही कार असंतुलित होकर बाइक से भिड़ गई, जिससे कार सवार दो लोगों समेत पांच की मौत हो गई, जबकि मासूम सहित दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। चरखारी कोतवाली के बगरौन गांव निवासी लव की पत्नी की विदा कराने परिजन ननवारा जा रहे थे। सोमवार को बेलाताल श्रीनगर मार्ग में ननौरा गांव के पास तेज गति से जा रही कार का संतुलन बिगड़ गया। टायर फटने से कार संतुलित हो गई और विपरीत दिशा में जा रही बाइक को टक्कर मार दी। कार में उदयभान कुशवाहा, हीरालाल महेंद्र, लाल जी, विनोद, उदयभान की पुत्री खुशी, लाल जी का पुत्र अंकित व सौरभ आदि सवार थे। बाइक सवार 35 वर्षीय भारत लाल, 18 वर्षीय अजय, संजीव निवा...