नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- डेस्कटॉप किसी भी कंप्यूटर का जरूरी हिस्सा होता है। डेस्कटॉप पर वो सभी दिखता है, जिसे आप कंप्यूटर को कमांड देते हैं। अगर डेस्कटॉप अच्छा है, तो आपको न सिर्फ अच्छे कलर्स देखने को मिलते हैं, बल्कि आपको बेहतर क्वॉलिटी में पिक्चर भी दिखते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ शानदार डेस्कटॉप ऑप्शन्स लेकर आए हैं, जो हर तरह के यूज एडिटिंग, प्रोफेशनल वर्क और गेमिंग के लिए शानदार होते हैं। साथ ही इन पर करीब 50 फीसद तक की छूट मिल रही है। आइए देखते हैं कुछ शानदार डेस्कटॉप ऑप्शन्स... यह कंप्यूटिंग, ऑफिस वर्क या स्टडी के लिए एक बेस्ट डेस्कटॉप है। इसमें 13th जेन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर, 8GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलता है, जो तेज और स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। Windows 11 Home और प्री-इंस्टॉल्ड MS Office के साथ यह पैकेज तुरंत इस्तेमाल के लिए तैया...