नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- छोटे गांव हो या मेट्रो सिटी, आज के दौर में हर जगह वाटर प्यूरीफायर जरूरी हो गया है। पानी की खराब गुणवत्ता की वजह से तमाम बीमारियां जन्म लेती है। इसके लिए एक अच्छे वाटर प्यूरीफायर की जरूरत होती है, जो न सिर्फ आपको साफ पानी उपलब्ध कराएगा, बल्कि पानी में मिनरल्स को मौजूदगी को बढ़ाकर आपकी हेल्थ को बेहतर बनाएगा। इन सारी खूबियों के साथ हम आपके लिए कुछ टॉप के वाटर प्यूरीफायर लेकर आए हैं, जो कि न सिर्फ किफायती कीमत में आते हैं, बल्कि एक बेहतर वाटर प्यूरीफायर के सारी खूबियां भी मौजूद हैं। इसमें Kent, Havells ब्रांड के वाटर प्यूरीफायर शामिल हैं। यह एक प्रीमियम और स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर है, जो RO + UV + Alkaline टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसका 9-स्टेज प्यूरिफिकेशन सिस्टम, कॉपर, जिंक, मिनरल एनरिचमेंट, और हॉट, वॉर्म और एम्बिएंट व...