नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आए दिन नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं। इनमें से कई ऑरिजनल होती हैं जिन्हें अमेजन प्राइम ही रिलीज किया जाता है। ये फिल्में और सीरीज आपको और किसी प्लेटफॉर्म पर देखने नहीं मिलेंगी। लेकिन क्या आप इस कैटेगरी की सबसे महंगे प्रोजेक्ट्स के बारे में जानते हैं? इनको बनाने में अरबों रुपये की लागत आई थी। तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों और सीरीज के बारे में, साथ ही बताइए कि इनमें से आपने कितनी देखी हैं? द टुमॉरो वॉर- भविष्य में चल रही एक ऐसे जंग की कहानी जिसे अगर इंसान हार गए तो पूरी इंसानियत खत्म हो जाएगी। क्योंकि भविष्य में एलियन्स के साथ चल रही इस जंग में लोग कम पड़ने लग जाते हैं, तो ऐसे में एक टाइम ट्रैवल तकनीक के जरिए भूतकाल से लोगों को लाया जाता है। इस फिल्म को बनाने में ...