नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- ठंड आने से पहले अमेजन ने गीजर की सेल पर बंपर डिस्काउंट ऑफर निकाला है, जिससे गीजर की कीमत अचानक से काफी कम हो गई है। ऐसे में आप ठंड के सीजन से पहले ही सस्ते में गीजर को खरीद सकते हैं। अमेजन की ओर से टॉप ब्रांड के गीजर पर 66 फीसद तक की छूट दी जा रही है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट के साथ गीजर को उसकी वास्तविक कीमत से बेहद कम दाम में खरीदा जा सकेगा। यह एक एक स्टाइलिश, पावरफुल और सेफ वाटर हीटर है जो बड़े परिवारों और हाई-राइज अपार्टमेंट्स के लिए परफेक्ट है। इसमें 25 लीटर की स्टोरेज क्षमता, 2000W हीटिंग की सुविधा मिलती हैं,जो 20% ज़्यादा गर्म पानी देती है। इसे 66 फीसद डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह एक पावरफुल, स्टाइलिश और सेफ वाटर हीटर है जो न सिर्फ बिजली बचाता है बल्कि लंबी उम्र और शानद...