नई दिल्ली, अगस्त 15 -- अमेजन और ब्लू ओरिजिन के संस्थापक जेफ बेजोस की मां, जैकलिन "जैकी" बेजोस का 78 वर्ष की आयु में 14 अगस्त को मियामी स्थित उनके घर पर निधन हो गया। बेजोस फैमिली फाउंडेशन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से लेवी बॉडी डिमेंटिया नामक दुर्लभ मस्तिष्क रोग से जूझ रही थीं। जेफ बेजोस ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक श्रद्धांजलि में लिखा, "मात्र 17 साल की उम्र में मेरी मां बनने के बाद उन्होंने पूरे जोश से मुझे प्यार किया। उनके बाकी जीवन में, प्यार करने वालों की सूची कभी बढ़नी बंद नहीं हुई। वह हमेशा उससे कहीं ज्यादा देती थीं जितना कभी मांगती थीं। लेवी बॉडी डिमेंशिया के साथ लंबी लड़ाई के बाद, वह हमारे बीच से चली गईं... उनकी जिंदगी में होना हम सबकी किस्मत थी।"एक प्रेरणादायक जीवन यात्रा शुरुआती चुनौतियां: 1946 में जन्मी...