नई दिल्ली, जुलाई 7 -- अमेजन इंडिया पर प्राइम डे 2025 सेल की शुरुआत होने वाली है। यह सेल 12 जुलाई से 14 जुलाई तक चलेगी। सेल में प्राइम मेंबर कई सारे प्रोडक्ट्स को बेस्ट डील में खरीद सकेंगे। वहीं, अगर आपका प्लान टीवी लेने का है, तो इस सेल को आप बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते। सेल में आप सोनी, शाओमी और एलजी के साथ टीसीएल के टीवी को 10 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकेंगे। सेल में वॉशिंग मशीन और स्प्लिट एसी पर भी धांसू डील मिलेगी। तो आइए जानते हैं इस सेल में कौनसे प्रोडक्ट पर क्या ऑफर मिलने वाला है।Sony 55 inch BRAVIA 2 4K Ultra HD Smart LED TV शाओमी का 55 इंच का यह 4K अल्ट्रा एचडी टीवी जबर्दस्त फीचर्स के साथ आता है। अमेजन की सेल में आप इसे 5 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकेंगे। डिस्काउंट के बाद यह टीवी 49,999 रुपये में आपका हो जाएगा। इस डिस...