मैनपुरी, मई 19 -- शहर के आश्रम रोड स्थित सेंट मेरीज स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब में सोमवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। आगरा से आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर विशाल गुप्ता और उनकी टीम ने विद्यार्थियों को अमेचर रेडियो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इनके स्कोप, उपयोगिता को समझाया। कहा कि कोई भी व्यक्ति जो 10 पास हो वह एक छोटी सी परीक्षा पास करके अमेचर रेडियो का लाइसेंस प्राप्त कर सकता है। इं. विशाल गुप्ता ने कहा कि अमेचर रेडियो संचार ऐसा संसाधन है जिसकी सहायता से किसी भी प्राकृतिक आपदा या युद्ध जैसी स्थिति में बिना इंटरनेट के दुनिया के किसी भी कोने में बात कर सकते हैं, जानकारी साझा कर सकते हैं। इसका उपयोग करके हम आपदा के समय जानकारी साझा करके लोगों की जान बचा सकते हैं। मौजूदा समय में लगभग हर क्षेत्र जैसे रेलवे, चिकित्सा, रक्षा क्षेत्र आदि में आर्टिफिशिय...