बाराबंकी, मई 23 -- बाराबंकी। दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं अमृत 2.0 के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत डूडा द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं वृहद स्तर पर पौधरोपण करेंगी। डूडा के प्रभारी अधिकारी संजय शुक्ला ने बताया कि पौधरोपण के लिए जेब्रा पार्क, मकदूमपुर और मोहरीपुर वाटर बॉडीज को चुना गया है। जहां कुल 650 पौधे लगाए जाएंगे। इन पौधों की दो वर्षों तक देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी गई है। शहर मिशन प्रबंधक गरिमा सिंह ने बताया कि 22 मई को अभियान के प्रथम चरण में महिलाओं को चयनित स्थलों का भ्रमण कराया गया। इस दौरान उद्यान विभाग के इंस्पेक्टर अनिल शुक्ला ने उन्हें पौधारोपण का प्रशिक्षण भी दिया। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं को आवश...