लखनऊ, अक्टूबर 13 -- प्रदेश के 14 शहरों में अमृत-दो से बनाए जाने वाले अमृत सरोवर योजना पर रोक लगा दी गई है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्चाधिकार संचालन समिति की बैठक में यह फैसला हुआ है। इन शहरों में अब राज्य व 15वें वित्त आयोग से सरोवर बनाने के लिए पैसा दिया जाएगा। निकायों को इसके लिए नए सिरे से प्रस्ताव देना होगा। केंद्र सरकार ने अटल मिशन फॉर रिजूवेशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन योजना (अमृत-दो) की शुरुआत की है। इस योजना में सीवर, पेयजल और पार्क बनाने के साथ ही अमृत सरोवर बनाए जाने हैं। अमृत सरोवर के आसपास लोगों के बैठने की सुविधा देने के साथ ही हरियाली विकसित की जानी है, जिससे जल संरक्षण होने के साथ ही लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस योजना में बरेली, फतेहपुर, बदायूं, बिजनौर, गाजियाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर में दो, मुरादाबाद ...