हरदोई, दिसम्बर 13 -- हरदोई, संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य में मनमानी के आरोप लग रहे हैं। लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किए जा रहे इस स्टेशन पर अब तक कई बार निर्माण के बाद तोड़फोड़ हो चुकी है, जिससे सरकारी धन की भारी बर्बादी सामने आई है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर शाहजहांपुर छोर की ओर बने महिला दिव्यांग शौचालय के ठीक सामने टीन शेड का एक खंभा खड़ा कर दिया गया है। इससे दिव्यांग महिलाओं के लिए शौचालय तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है। यात्रियों का कहना है कि जिस सुविधा को दिव्यांगजनों के लिए बनाया गया, वही उनके लिए सबसे बड़ी बाधा बन गई है। स्थानीय यात्रियों और रेल से जुड़े जानकारों का आरोप है कि हरदोई से लेकर मुर...