सीवान, फरवरी 18 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के दो पंचायतों में तालाब को अमृत सरोवर योजना के लिए प्रस्तावित किया गया है। इस संबंध में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि 2024-25 के लिए अमृत सरोवर योजना फेज टू के लिए पाण्डेयपुर पंचायत में पक्की सड़क के समीप स्थित अरकटी पोखरा का जीर्णोद्धार किया जाएगा। जबकि दूसरा जलालपुर पंचायत में कचहरी जलालपुर के समीप पोखरा का जीर्णोद्धार किया जाएगा। दरौंदा से दो अमृत सरोवर योजना फेज टू के तहत प्रस्ताव भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...