आजमगढ़, अगस्त 10 -- सठियांव, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव ब्लाक परिसर में बने अमृत सरोवर में रविवार को साथियों के साथ स्नान करने गए किशोर की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सठियांव गांव निवासी 15 वर्षीय नीरज बासफोर के पिता सुभाष बासफोर रविवार को दिन में मुबारकपुर कस्बा में काम करने गए थे। नीरज दोपहर में अपने तीन-चार साथियों के साथ सठियांव ब्लाक परिसर में बने अमृत सरोवर में नहाने के लिए चला गया। साथियों का कहना है कि स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। नीरज को डूबते देख कुछ साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह पानी में डूब गया। साथियों ने घटना की जानकारी आस-प...