सीतापुर, अगस्त 28 -- सीतापुर, संवाददाता। विकास खंड मछरेहटा में बन रहे एक अमृत सरोवर का अभी पूरा भुगतान भी नहीं हो पाया था कि उसके पहले ही लगाई गई इंटरलॉकिंग पानी मे बह गई। इस घटना से कराए गए निर्माण पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। मछरेहटा ब्लॉक क्षेत्र में फिरोजपुर के मजरा अक्कीपुर में बन रहा अमृत सरोवर निर्माण कार्य तीन वर्षों में भी पूरा नहीं हो सका। अमृत सरोवर पर तीन माह पूर्व इंटरलॉकिंग लगाई इंटरलॉकिंग पट्टे सहित बरसात भी नहीं झेल पाई। निर्माण इतना घटिया था कि इंटरलॉकिंग बरसात के बाद भरे पानी में ही बह गई। अमृत सरोवर का निर्माण 2023 से चल रहा है जो अभी तक पूरा नही हो सका । जिसकी मजदूरी सहित मैटेरियल का 14 लाख 78 हजार 163 का भुगतान भी हो गया और सात लाख 54 हजार 632 का भुगतान शेष है। घटिया निर्माण से जिम्मेदार सचिव व तकनीकी शाहयक आंख बंद कद...