सुल्तानपुर, मई 5 -- सुलतानपुर। गांव के लोगों को गांव में ही व्यायाम,सुबह टहलने व बैठकर शुद्ध हवा लेने के लिए हर गांव में बड़े तालाबों को अमृत सरोवर का रूप दिया गया। जिले में 596 के सापेक्ष 300अमृत सरोवर का निर्माण कराने पर 45 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च की गई है लेकिन ज्यादातर तालाबों में पानी की जगह धूल उड़ रही है। बैठने के लिए बेंच के नाम पर कोरम पूरा किया गया है। जिससे सरकार की मंशा पर ग्राम पंचायत व जिम्मेदार पानी फेर रहे है। सोमवार को अमृत सरोवर की पड़ताल में असलियत सामने आई। शासन ने मनरेगा योजना के तहत भूगर्भजलस्तर बढ़ाने के लिए तालाब की खोदाई करने का आदेश दिया गया है। वर्ष 2023-24 में बड़े तालाबों को अमूत सरोवर के रुप में विकसित करने का फरमान जारी किया गया है। जनपद में 596 अमृत सरोवर का निर्माण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसम...