मथुरा, जनवरी 12 -- मथुरा जनपद के जल स्तर में सुधार करने के उद‌देश्य से इस वर्ष 272 तालाब खोदने की योजना पंचायत राज विभाग ने तैयार की है। जिसका उद्देश्य यमुना नदी पर निर्भरता कम करना और सूखे के दौरान पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। यह कदम बारिश के पानी को संरक्षित कर और स्थानीय जल स्रोतों को रिचार्ज करके, यमुना के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के बीच एक स्थायी समाधान प्रदान करेगा। अभी तक जनपद में 72 तालाब चिह्नित कर लिए गए हैं। इनका निमार्ण कार्य वीबी जी राम जी अधिनियम के तहत कराये जाएंगे। बारिश के पानी से तालाबों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से चार वर्ष पहले शुरू की गई अमृत सरोवर योजना के तहत 75 जलाशयों के विकास और कायाकल्प करना प्रारंभ किया गया। विगत वर्षों में 75 अमृत तालाब खुदकर तैयार हो गए हैं। इस वर्ष पंचायत राज विभाग के द्वारा 272 ताल...