संभल, दिसम्बर 22 -- गवां। सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना के तहत जल संरक्षण और ग्रामीण सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से रजपुरा ब्लॉक के गांव मुटेना गिरधारी में वर्ष 2022-23 के दौरान तैयार किया गया अमृत सरोवर आज बदहाली की तस्वीर पेश कर रहा है। करीब 3.5 लाख रुपये की लागत से बने इस सरोवर का हाल यह है कि अब यह जल संरक्षण स्थल न रहकर कूड़े-कचरे का अड्डा बन चुका है। सरोवर के चारों ओर पॉलिथीन, घरेलू कचरा, सूखी पत्तियां और गंदगी के ढेर लगे हैं। पानी की सतह पर भी कचरा तैरता नजर आता है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है, जबकि कागजों में इसके रख-रखाव पर खर्च दिखाया जा चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के बाद किसी भी स्तर पर नियमित देखरेख नहीं की गई, जिससे योजना का उद्देश्य ही खत्म हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, सरोवर के सौंदर्यीकरण के नाम पर ...