बाराबंकी, मई 21 -- रामनगर। हसनपुर पहाड़ापुर का अमृत सरोवर बदहाल है। यहा मछली पालन में इसका उपयोग होता है। इसलिए कोई जानवर पीने का पानी तक नहीं पाता। मुख्य गेट पर ताला लगा है और चारो ओर तार बंधे है। ब्लॉक रामनगर के मलपुर अरसंडा में पांच बीघे का मेजर होशियार सिंह अमृत तालाब बना है। जिसके बने तीन साल हो गए। अभी यह अधूरा भी है। कई कार्य बाकी है और भुगतान भी करीब 4.45 लाख रुपये नहीं हुआ है। यहां एक साल से गांव का एक व्यक्ति तालाब पट्टा की आंड में तालाब को अपने कब्जे में लेकर किसी प्रकार के पशुओं को पानी पीने के लिए नहीं जाने देता। तालाब मे खूब पानी भरा है व मछली पली हैं। उसके मेन गेट को वह हमेशा बंद रखता है। चारो ओर तार है ऐसे मे गाय भैंस पानी तक नहीं पी पाते। ग्राम प्रधान ने बताया कि उनका बकाया भुगतान हो तो जो अधूरा कार्य है वह कराया जाए। बहर ...