कन्नौज, फरवरी 3 -- सौरिख, संवाददाता। थाना क्षेत्र के कर्री गांव के बाहर स्थित मानसरोवर के पास सोमवार को युवक शौचक्रिया को गया था, तभी अचानक वह तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। गांव पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। खडिऩी चौकी क्षेत्र के कर्री गांव निवासी पवन कुमार (21) पुत्र बदन सिंह शाक्य सोमवार को गांव के बाहर खेत में शौचक्रिया को गया था। तभी अचानक पैर फिसलने से वह मानसरोवर तालाब में डूब गया। काफी देर तक युवक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। मानसरोवर तालाब के पास एक चप्पल मिलने से परिजनों में हडक़ंप मच गया। ग्रामीणों की सहायता से युवक को बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से ...