बोकारो, अक्टूबर 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना स्थित मनरेगा पार्क-कृषि (आम) बागवानी का निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली व स्थल पर उपस्थित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मौके पर एसी मो. मुमताज अंसारी, बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, डीपीआरओ रवि कुमार, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ अशोक कुमार, एपीआरओ अविनाश कुमार सिंह, एनओ पंकज दूबे समेत जेएसएलपीएस, महिला एसएचजी के सदस्यगण उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि बोकारो जिले में उच्च गुणवत्ता वाले आम का उत्पादन हो रहा है, जिसे ब्रांडिंग और मार्केटिंग से जोड़कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की आवश्यकता है। उन्होंने अपर समाहर्ता को पीएमयू टीम को निर्देशित करने का निर्देश दिया कि जिले में उत्पादित आमों की बिक्री और प्...