बहराइच, नवम्बर 8 -- तेजवापुर। तहसील महसी के ग्राम पंचायत कायमपुर स्थित अमृत सरोवर में शनिवार दोपहर एक मगरमच्छ देखा गया। मगरमच्छ के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। रमपुरवा गांव निवासी आदर्श कुमार अवस्थी किसी काम से कायमपुर गए हुए थे। उन्होंने कायमपुर निवासी अजय कुमार व अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ सरोवर से निकलकर किनारे बैठा था। वह उसी में घूम रहा है। आदर्श अवस्थी ने बताया कि मगरमच्छ काफी बड़ा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...