किशनगंज, जून 22 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के थीम पर शनिवार को जिले में उत्साहपूर्वक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसी क्रम में किशनगंज सदर प्रखंड क्षेत्र के हालामाला पंचायत स्थित अमृत सरोवर तट पर योगा किया गया तथा पौधरोपण किया गया। इस मौके पर एनईपी निदेशक मनोज कुमार, डीपीओ, दीपक साहा, पीओ ऋषि प्रकाश,जेई राहुल कुमार यादव,पीटीए रविकांत साहा ,मुखिया मो.इसहाक, पीआरएस अमजद अली आदि ग्रामीणों में योग में शामिल हुआ। मौके पर पीओ ऋषि प्रकाश ने कहा कि योग तनाव कम कर मानसिक शांति बढ़ाता है। नियमित अभ्यास से इम्यूनिटी मजबूत और नींद में सुधार होता है इसके अलावा वजन घटाने, लचीलापन बढ़ाने और शरीर के अंगों को स्वस्थ रखने में सहाय होता है तथा योग हृदय और हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है। योग ने लोगों को शारीरिक-मानसिक संतुलन बनाए ...