मऊ, मई 2 -- मधुबन। विकास खण्ड फतहपुर मंडाव अंतर्गत स्थित विभिन्न ग्राम सभाओं में 29 अमृत सरोवरों की खुदाई कराई गई है। कार्यदाई संस्था की ओर से निर्माण कार्यों में घोर अनियमितता की मिल रही शिकायत पर हिन्दुस्तान ने 19 अप्रैल के अंक में '4 करोड़ खर्च फिर भी अमृत सरोवर अधूरे हेडिंग से खबर प्रकाशित हुई थी। जिसे संज्ञान में लेकर बीडीओ अनिल कुमार कुशवाहा ने जिलाधिकारी को पत्र प्रस्तुत कर जांच के लिए अनुमति की मांग किया है। बता दे कि विकास खण्ड फतहपुर मंडाव के डुमरी,मोहिउद्दीनपुर, बहादुरपुर, आलापुर, परसुपुर, रूकुनपुरा सहित विभिन्न ग्राम सभाओं में 29 अमृत सरोवरों की खुदाई कराई गई है। जिसमें कुछ को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश अमृत सरोवर सरकार के गाइडलाइन के विपरित हैं। सरकार के इस महात्वाकांक्षी योजना में अनियमितता बरतने की शिकायत सुभासपा के प्रदेश उपाध...