गंगापार, अगस्त 2 -- सरायममरेज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंडवा अंतर्गत स्थित अमृत सरोवर की स्वच्छता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्राम विकास अधिकारी स्मिता पाल व प्रधान आशा देवी द्वारा थानाध्यक्ष को प्रेषित पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि तालाब की सीमा/ परिसर पर कुछ लोगों द्वारा खुलेआम मुर्गा काटने और मांस-मछली विक्रय की गतिविधियां की जा रही हैं।पत्र में शिकायत का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस अमानवीय और अस्वास्थ्यकर गतिविधि को रोकने के लिए कई बार मौखिक रूप से मना किया गया, बावजूद इसके स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। इससे न केवल अमृत सरोवर का पवित्र जल प्रदूषित हो सकता है, बल्कि संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि अमृत सरोवर के अंतर्गत विकसित तालाबों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल...