चंदौली, जून 10 -- चंदौली। मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई ने सोमवार को सकलडीहा विकास खंड के बसारिकपुर ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। इस दौरान अमृत सरोवर, कायाकल्प योजना एवं मनरेगा के तहत संचालित विकास कार्यों की प्रगति देखी। उन्होंने अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब सौंदर्यीकरण, जल संरक्षण एवं आसपास के हरित वातावरण की स्थिति का अवलोकन किया। वहीं कार्यों की गुणवत्ता को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने मनरेगा के तहत कार्यरत श्रमिकों के भुगतान की स्थिति एवं मजदूरी कार्ड की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। साथ ही श्रमिकों को समय से भुगतान, कार्यस्थल पर समुचित सुविधा एवं योजनाओं की सूचना सुलभ तरीके से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा कि अमृत सरोवर जैसी योजनाएं न केवल जल संरक्षण में सहायक हैं। बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की सुंदरता, रोजगा...