मऊ, अप्रैल 25 -- मधुबन। विकास खण्ड फतहपुर मंडाव में खुदाई कराए गए 29 अमृत सरोवरों के निर्माण में हुई अनियमितता की सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी ने पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर से शिकायत कर जांच की मांग किया है। बता दे कि विकास खण्ड फतहपुर में कुल 29 अमृत सरोवर की खुदाई कराई गई है। ब्लाक के रहमोकरम से सरकार के गाइडलाइन को दरकिनार कर अमृत सरोवरों का निर्माण कराया गया है। अधिकांश अमृत सरोवर सूखे पड़े हैं या चारों तरफ पाथवे और सीढ़ी का निर्माण नहीं कराया गया है। बैठने की भी समुचित व्यवस्था नहीं होने से अमृत सरोवरों की सार्थकता सिद्ध नहीं हो रहा। जैसे ही इस अनियमितता की जानकारी तिनहरी निवासी सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी को हुई तो उन्होंने सरकारी धन के दुरूपयोग को रोकने के लिए पंचायती राज मंत्री सहित अपने पा...