मुरादाबाद, जून 21 -- सभी ब्लॉक मुख्यालयों के अलावा क्षेत्र की प्रमुख पांच ग्राम सभाओं में ग्राम विकास विभाग की ओर से योगाभ्यास के शिविर लगे। अमृत सरोवरों को इसके लिए व्यवस्थित किया गया, जहां प्रशिक्षकों की देखरेख में गांव के लोगों ने प्राणायाम सीखा। मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी, जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक, डीसी मनरेगा आरपी भगत और सभी विकास खंड अधिकारियों ने योग क्रिया से संबंधित आयोजनों की निगरानी की। छजलैट ब्लॉक के मल्हपुर खैय्या गांव में मनरेगा महिला मजदूरों ने निर्माणाधीन तालाब की सतह पर योगाभ्यास किया। मूंढापांडे के सिरसखेड़ा, छजलैट के गांव कासमपुर, कुंदरकी के कई गांव, ठाकुरद्वारा के कुंआ खेड़ा आदि गावों में आयोजन किया। ग्रामीण क्षेत्र में विभाग की ओर से 17 जून को और शुक्रवार को सीएम डैशबोर्ड की बैठक के दौरान सभागार में सभ...