चंदौली, जून 12 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में विकास कार्यों की जद में आ रहे पेड़ों की धड़ल्ले से हो रही कटाई को देखते हुए वन विभाग सड़कों किनारे पेड़ लगाने के साथ ही सभी ब्लाकों में बन चुके या फिर बन रहे अमृत सरोवरों के किनारे पौधे लगाएगा। ताकि सरोवरों किनारे हरियाली रहे और वहां का वातावरण प्रकृति के अनुकूल हो सके। इसके लिए विभाग की ओर से गांव-गांव सर्वे भी कराया जा रहा है। बारिश होने के बाद में वहां विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे जाएंगे। जिससे की हर ओर हराभरा दिखे। बढ़ते प्रदूषण और बिगड़ते पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जिले के सभी नौ ब्लाकों में शासन की ओर से तालाबों और पोखरों को अमृत सरोवरों के रुप में संरक्षित किया जा रहा है। जिससे कि तालाबों का अस्तित्व बचने के साथ ही जल संरक्षण भी किया जा सके। वहीं उसके चारों और हरियाली ...