संभल, जनवरी 24 -- अमृत योजना 2.0 के तहत चल रहे पाइप लाइन डालने व मरम्मत कार्य के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जैरोई हयातनगर निवासी ठेकेदार पृथ्वीराज पुत्र दाताराम जाटव ने कोतवाली बहजोई में तहरीर देकर बताया कि 22 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे वह मोहल्ला यादव कॉलोनी में अपने लेबर के साथ काम कर रहा था। इसी दौरान मनोज उर्फ डब्लू समेत उनके बेटे रजत व मोहित ने गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों ने उसके व लेबर के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार ने बताया कि घायलों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...