झांसी, अप्रैल 26 -- झांसी,संवाददाता अखिल भातीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं वार्ड नम्बर 48 के पार्षद सुलेमान अहमद मंसूरी ने अमृत योजना में शामिल वार्डवासियों को पानी न मिलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पानी की टंकी का निर्माण करने के बाद अभी तक मैन लाइन को पाइप लाइन से जोड़ा नहीं गया तो फिर वार्डवासियों के घरों तक पानी कैसे पहुंचेगा? कमिश्नर को शिकायती पत्र जारी कर पार्षद ने झूठी रिपोर्ट पेश करने वालों पर कार्रवाई की मांग कर वार्ड में छूटी पाइप लाइन बिछाने एवं घरों में कनैक्शन दिए जाने की मांग की है। क्षेत्रीय पार्षद ने आरोप लगाया कि वार्ड नम्बर 48 मेवातीपुरा, इतवारीगंज, भाण्डेरी गेट, अंदर उन्नाव गेट तथा वार्ड में शामिल अन्य मोहल्लों में अमृत योजना जोन-2बी दीरगरान में शामिल करते हुए वार्ड में टंकी का निर्माण करवाया गया है। ठेकेदार ने कुछ...