गिरडीह, मई 22 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार नगर पंचायत क्षेत्र में अमृत मिशन 2.0 योजना के तहत वृक्षारोपण अभियान के पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है। इस अभियान के अंतर्गत चिन्हित स्थलों का निरीक्षण बुधवार को स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा किया गया। यह अभियान नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार वूमेन फॉर ट्री कैंपेन के तहत एक पेड़ मां के नाम अमृत मित्र इनिशिएटिव के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा चिन्हित स्थल पर 21 से 23 मार्च तक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्थल भ्रमण एवं आवश्यक तैयारी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। इस कड़ी में 21 मई को पुनित राय स्टेडियम के पास के स्थल का निरीक्षण किया गया। धनवार नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन ने बताया कि स्थल निरीक्षण के दौरान फोटो और वीडियो के माध्यम से दस...