गाज़ियाबाद, दिसम्बर 11 -- गाजियाबाद। जिले के छात्र अमृत मिगलानी ने द क्वींस कॉमनवेल्थ निबंध प्रतियोगिता 2025 की सीनियर कैटेगरी में ब्रॉन्ज अवॉर्ड हासिल किया है। यह उपलब्धि प्राप्त कर अमृत ने नाम रोशन किया है। अमृत मेरठ रोड स्थित डीपीएसजी स्कूल में कक्षा 10 के छात्र हैं। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि यह विश्व की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्कूल-स्तरीय लेखन प्रतियोगिता है। इस वर्ष प्रतियोगिता ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 56 कॉमनवेल्थ देशों से 53,434 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। यह वर्ष 2024 की तुलना में 53 प्रतिशत अधिक हैं। 56 देशों से आए प्रतिभागियों में अमृत मिगलानी का निबंध को विशेष रूप से सराहा गया। उनका लेख उन महान व्यक्तित्वों को समर्पित था, जो कॉमनवेल्थ चार्टर के मूल्यों, शांति, सहनशीलता, गरिमा और न्याय का प्रतीक हैं। ...