वरीय संवाददाता, अप्रैल 12 -- चुनावी साल में बिहार को रेलवे की ओर से नई आधुनिक ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत इसी महीने होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को सहरसा-नई दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को मधुबनी से हरी झंडी दिखा सकते हैं। इस बीच जानकारी मिली है कि सहरसा से दिल्ली के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाएगी। हालांकि, इसका रूट अमृत भारत से अलग होगा। समस्तीपुर रेल मंडल ने सहरसा स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। वंदे भारत ट्रेन के रखरखाव के लिए बुनियादी ढांचा विकसित करने की कवायद कीजा रही है। इसे लेकर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियरिंग विभाग ने काम तेज कर दिया है। विभाग की ओर से बताया गया कि सहरसा स्टेशन पर बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए ओएचई को संश...