मुंगेर, अगस्त 6 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत जमालपुर स्टेशन पर चल रहे करीब 34 करोड़ राशि की लागत से रीमॉडलिंग कार्य का प्रथम चरण संपन्न हो गया है। जमालपुर के साथ मुंगेर, सुल्तानगंज सहित अन्य स्टेशनों का भी प्रथम फेज कार्य संपन्न हो चुका है। तथा अगले माह सितंबर में प्रथम फेज का कार्य का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया जाएगा। इसे लेकर पूर्व रेलवे मलदा मंडल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं दूसरे फेज का कार्य सितंबर-अक्टूबर से शुरू होगा। इस वर्ष यात्रियों व ट्रेनों की सुविधा, सुरक्षा और गति भी बढ़ायी जाएंगी। गौरतलब है कि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन करीब 15 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत रीमॉडलिंग विकास कार्य किया जा रहा है। हालांकि इसमें दो स्टेशनों का प्रथम चरण कार्य पूर्ण होने पर बीते माह पीएम नरेंद्र म...