खगडि़या, अगस्त 7 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि अमृत भारत स्टेशन योजना के सभी कार्य तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएं। यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और संतोषजनक अनुभव ही रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह बातें बुधवार को सोनपुर डीआरएम अमित सरन ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत खगड़िया रेलवे जंक्शन पर चल रहे निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल अधोसंरचना का विकास नहीं, बल्कि यात्रियों को एक ऐसा अनुभव देना है जिसमें सुविधा, संस्कृति और स्वच्छता एक साथ समाहित हो। अमृत भारत योजना हमारे स्टेशनों को आधुनिक भारत की पहचान बनाने का एक बड़ा कदम है। डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत खगड़िया रेलवे जंक्...