खगडि़या, जुलाई 1 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया व मानसी रेलवे स्टेशन भवन निर्माण कार्य की अब रफ्तार पकड़ी नजर आ रही है। जी हां, खगड़िया में 34 करोड़ व मानसी में 20.6 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्णविकास का कार्य चल रहा है। बिते दो साल से कार्य शुरू है। पर, बीच में कार्य में गति नहीं होने से अभी तक पूरा नहीं हो सका। हालांकि अब निर्माण कार्य में तेजी की गई है। खगड़िया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर बने पुराने भवन को तोड़ा गया था, वहां अब पाइलिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। साथ ही स्टेशन परिसर में पोटिको का भी काम को भी गति दी जा रही है। खगड़िया व मानसी रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्ति फुट ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य भी चल रहा है। जो जल्द बनकर अब तैयार होगा। एफओबी को एक्सलेटर व रैंप से भी जोड़ा जाएगा। साथ ही खगड़िया में लिफ्...