बुलंदशहर, फरवरी 21 -- अमृत भारत योजना के तहत एयरपोर्ट की भांति संवरने वाले रेलवे स्टेशनों पर काम की मियाद आगे खिसका दी गई है। स्टेशनों के जीर्णोद्धार का काम प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ से पहले पूरा होना था। अब इसकी मियाद को तीन महीने के लिए बढ़ाया गया है। समय से काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों को रेलवे की ओर से नोटिस जारी कर उन्हें जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। अमृत भारत योजना के तहत बुलंदशहर रेलवे स्टेशन की कायाकल्प का काम इन दिनों युद्धस्तर पर हो रहा है। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर तमाम प्रकार की सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से बुलंदशहर स्टेशन की सूरत बदलने का काम हो रहा है। अमृत भारत योजना के तहत जिन-जिन रेलवे स्टेशनों पर काम शुरू कराया गया था। वहां पर प्रयागर...