सहरसा, सितम्बर 3 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, मधेपुरा, सुपौल, बनमनखी और सलौना के अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग का पूर्णिया के शीशाबाड़ी स्थित कार्यक्रम स्थल से 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उदघाटन कर सकते हैं। उदघाटन के बाद इसे यात्रियों के लिए चालू किया जा सकता है। पीएम कार्यक्रम से पहले अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग का निरीक्षण करने समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीईएन कॉर्डिनेशन संजय कुमार मंगलवार को पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीईएन कॉर्डिनेशन ने अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग के बचे कार्यों को 15 सितंबर से पहले पूरा करने का निर्देश दिया। सहरसा स्टेशन की पटरियों और दीवाल का रंगरोगन करने के लिए भी कहा। अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग के उदघाटन की तिथि के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे सवाल पर अधिकारियों ने कहा कि सहरसा में ...