घाटशिला, दिसम्बर 13 -- घाटशिला, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक ललित मोहन पांडेय ने शुक्रवार को खड़गपुर डिवीजन के राखा माइंस, घाटशिला एवं झाड़ग्राम स्टेशन का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के भवन, गार्ड और ड्राइवर के शयनयान कक्ष, रेस्ट रूम, बेस्ट किचेन, बुकिंग काउंटर, नव निर्मित एफओबी, कैटरिंग स्टॉल, प्रथम एवं द्वितिय वेटिंग रूम आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि जीतने भी कार्य रेल प्रबंधन द्वारा किये जा रहे हैं, सभी में तेजी लाएं और समय सीमा पर हर हाल में कार्य को पूरा कराएं। इस बीच राखा माइंस स्टेशन मास्टर दीपेंदु कुमार समेत अन्य अधिकारियों के संग स्टेशन में चल रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त कर सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। वही...