बरेली, मई 22 -- बरेली। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित बरेली सिटी और इज्जतनगर स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इज्ज़तनगर मंडल के चार स्टेशनों में हाथरस और उझानी स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन बनाया गया है। बरेली सिटी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद छत्रपाल गंगवार और महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने कार्यक्रम के उन वीर सैनिकों को सम्मानित किया, जिन्होंने पूर्व में युद्ध लड़े। वीरगति प्राप्त करने वाले सैनिकों की पत्नियों एवं उनके परिवार को सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों और स्काउट गाइड ने देश भक्ति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...