वाराणसी, अक्टूबर 4 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने गुरुवार को अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़े व्यास नगर, शिवपुर और बाबतपुर स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं और चल रहे विकास कार्यों की प्रगति परखी। जीएम ने निर्देश दिए कि योजना से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना यात्रियों को अत्याधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करने की दिशा में भारतीय रेल की एक ऐतिहासिक पहल है। इसके तहत चयनित स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा, जिससे यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्राप्त होगा। शिवपुर स्टेशन के निरीक्षण के बाद उन्होंने रूट पर संचालित गुड्स ट्रेन (मालगाड़ी) की भी जांच की। स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों और ...