जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- जमशेदपुर। अमृत भारत स्टेशनों पर दो लिफ्ट, *फुट ओवरब्रिज, पार्किंग क्षेत्र, प्रतीक्षालय, शौचालय, जल कियोस्क (वाटर बूथ), प्लेटफॉर्म शेल्टर और सतह में सुधार, नया प्रवेश एवं निकास द्वार, बैठने की व्यवस्था, दृष्टिबाधितों के लिए ब्रेल संकेतक, दिव्यांगजन के लिए शौचालय, पेयजल बूथ, * शिशु आहार कक्ष (बेबी फीडिंग रूम), बुकिंग काउंटर, रैंप समेत स्थानीय कला संस्कृति पर आधारित चित्रांकन आवश्यक है। सोमवार को बुनियादी ढांचे में सुधार के तहत दक्षिण पूर्व जोन विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण करा रहा है ताकि, यात्रियों को स्टेशन व ट्रेनों में सुखद अनुभव हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...