भागलपुर, मई 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर से दिल्ली के बीच एक और सुपरफास्ट अमृत भारत ट्रेन चलाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। भागलपुर से दिल्ली के बीच इस ट्रेन का परिचालन अगस्त महीने में शुरू करने की योजना है। इस ट्रेन का मेंटनेंस भागलपुर में होगा जिसको लेकर पिटलाइन का निर्माण भी कराया जा रहा है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन के संचालन होने पर बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इस ट्रेन में विशेष सुविधाओं की बात करें तो माड्यूलर शौचालय, आपात ब्रेक सिस्टम के साथ ही आधुनिक पेंट्रीकार की भी सुविधा होगी। यात्रियों को इस ट्रेन में विशेष सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही शहरवासियों की मांग पर वंदे भारत ट्रेन को भागलपुर से सुबह चलाने की भी तैयारी की जा रही है। मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम शिव प्रसाद कुमार ने बताया कि भागलपुर से दिल्ली के लिए अमृत...