बगहा, अप्रैल 26 -- नरकटियागंज, हिसं। गोरखपुर में तीसरी रेल लाइन निर्माण के लिए एनआई को लेकर रेल प्रशासन द्वारा नरकटियागंज होकर चलने वाली कुछ और ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है तो कई ट्रेनों को चार से पांच घंटे तक देरी से परिचालन का निर्णय लिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं। इसको लेकर रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। गौरतलब है कि करीब एक पखवाड़े से नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड की सभी पैसेंजर ट्रेनें रद्द हैं तो लंबी दूरी की कई ट्रेनें दूसरे रेलखंड से परिचालित हो रही हैं। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र द्वारा जारी एक पत्र में बताया गया है कि दरभंगा से 28 अप्रैल एवं 1 मई को खुलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते ...