साहिबगंज, सितम्बर 8 -- साहिबगंज। अमृत भारत योजना के तहत साहिबगंज रेलवे स्टेशन में प्रथम फेज के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार का काम करीब 26 करोड़ रुपए से हुआ है। इसका शिलान्यास 2023 के अगस्त महीने में हुआ था। इसके तहत रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार पहले वाले हिस्से से हटा कर बनाया गया है । स्टेशन में प्रवेश के लिए दो-दो बड़े प्रवेश द्वारा, पोर्टिको, पार्किंग, दो दो पार्क, आकर्षक विद्युत सज्जा करते इसे अत्यंत आकर्षक बनाया गया है। इससे स्टेशन अब बड़े शहरों के समान का दिखने लगा है। अब इसके उदघाटन का इंतजार किया जा रहा है। उदघाटन को लेकर एक बार फिर समूचे स्टेशन परिसर की सफाई, रंग रोगन आदि कराये जा रहे हैं। पार्क आदि को सजाया जा रहा है । कुछ खराब व क्षतिग्रस्त हो गये लाइटों की मरम्मति की जा रही है। अमृत भारत स्टेशन के नये हिस्सों के अलावा स्टेशन भवन के ...