प्रयागराज, मई 30 -- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में रेलवे स्टेशनों का व्यापक आधुनिकीकरण जारी है। इसी क्रम में अब 15 प्रमुख स्टेशनों पर मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी। यह पहल न केवल स्टेशनों को अधिक सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाएगी, बल्कि यात्रियों और स्थानीय नागरिकों के लिए सुविधाजनक व सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेगी। रेलवे की ओर से जिन स्टेशनों पर यह सुविधा विकसित की जाएगी, उनमें खुर्जा, मीरजापुर, सोनभद्र, चुनार, मानिकपुर, गोविंदपुरी, कानपुर अनवरगंज, मैनपुरी, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, इटावा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूटधाम कर्वी और महोबा शामिल हैं। इन सभी स्टेशनों पर मल्टीलेवल पार्किंग के लिए वाणिज्य विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इस आधुनिक पार्किंग सिस्टम में स्वचालित टिकटिंग, डिज...