हापुड़, जुलाई 5 -- मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने शुक्रवार को हापुड़ स्टेशन सहित महरौली तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर चले रहे अमृत भारत योजना के तहत जीर्णोद्धार काम का निरीक्षण करते हुए समय से काम पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने आॅटोमेटिक सिग्नल प्रणाली के चल रहे कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश रेलवे अधिकारियों को दिए। साथ डीआरएम ने रेलवे अंडरपासों का भी निरीक्षण किया। क्योंकि यहां पर अक्सर बरसात के दिनों में पानी भरने की शिकायत मिल रही थीं। शुक्रवार को डीआरएम रेलवे अफसरों की टीम के साथ सबसे पहले पिलखुवा और डासना के बीच एक कंपनी के एटीएलपी पर पहुंचे। जहां ट्रेनों से आने वाली स्टील की रैक को खाली किया जाता है। रैक उतारने में लगने वाली क्रेनों के कार्यों के बारे में जानकारी लेकर कहा कि रैक को समय से ...