बस्ती, अक्टूबर 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। अमृत भारत एक्सप्रेस में पटाखा विस्फोट के चलते बिहार के एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी के अनुसार घटना के बाद से ही दोनों बस्ती स्टेशन के आसपास ही छिपे हुए थे। शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे दोनों बिहार जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के फिराक में स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-तीन पर पहुंचे। तभी टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पोटाश बंदूक भी बरामद कर लिया गया है। जीआरपी प्रभारी पंकज यादव ने बताया कि आरोपी अमृत यादव उर्फ माझी कुमार निवासी वार्ड नंबर-6 गढ़ौल शरीफ थाना नानपुर जिला सीतामढ़ी बिहार और ऋतुराज निवासी वार्ड नंबर-6 ग्राम वाजिदपुर गढ़ौल थाना नानपुर जिला सीतामढ़ी बिहार गत 22 अक्तूबर को अमृत भारत एक्सप्...