दरभंगा, अगस्त 8 -- जाले। रेवढ़ा निवासी मो. रेजा के पुत्र रिटायर्ड फौजी सूबेदार आशिक रजा (45) की मौत गुरुवार को जोगियारा स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन से उतरने की कोशिश करने वक्त कटने से हो गई। वे दरभंगा से घर के लिए अमृत भारत ट्रेन पर चढ़े थे। अमृत भारत का जोगियारा रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं है। मौके पर मौजूद उसके परिजनों ने बताया कि जोगियारा रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी की वजह से दोपहर 3:40 बजे अमृत भारत ट्रेन को स्टेशन मास्टर ने एक नंबर प्लेटफॉर्म से गुजरने का रास्ता दिया। एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आते ही उसकी रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि ट्रेन की रफ्तार धीमी देख उन्होंने ट्रेन से उतरने की कोशिश की होगी। इस वजह से वे ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में उनका एक दाहिना पैर कटकर अलग हो गया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो ...