गोपालगंज, सितम्बर 25 -- - यात्री सुविधाओं व पर्यावरणीय जागरूकता अभियान के तहत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - अमृत भारत ट्रेन की विशेषता को बताने के लिए सभी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजन की है तैयारी गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि भारतीय रेल ने अमृत भारत एक्सप्रेस के रूप में यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस व किफायती ट्रेनों की बड़ी सौगात दी है। इस ट्रेन की लोकप्रियता व विशेषताओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को गोपालगंज स्टेशन के समीप स्थित अन्नपूर्णा लिटिल फ्लावर स्कूल, गोपालगंज के कक्षा 04 से कक्षा 08 तक के बच्चों के बीच निबंध व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के सौ से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक एवं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने न केवल सही उत्तर दिए बल्कि टीम भावना, तत्परता और ज्ञान की ...